मेरठ, जून 11 -- सरधना। मोहल्ला जोगियान में पुरानी रंजिश के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया। धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ वार किए। आरोपियों ने पथराव भी किया जिसमें कई लोग घायल हो गए। आोपियों ने बीच-बचाव में आए लोगों को भी पीटा। कई घरों में तोड़फोड़ भी की। सूचना मिलते ही सरधना और सरूरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। उधर, घटना के विरोध और कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित पक्ष के लोग बीच सड़क पर धरना देकर बैठ गए। पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही धरने से उठने की बात पर अड़े रहे। करीब तीन घंटे बाद पूर्व विधायक संगीत सोम ने आश्वासन देकर उन्हें धरने से उठाया। जोगियान निवासी दिनेश पुत्र ओम...