प्रयागराज, सितम्बर 10 -- प्रयागराज। प्रयागराज की आबोहवा सुधार में महाकुम्भ का बहुत बड़ा योगदान है। महाकुम्भ में किए गए कामों के चलते प्रयागराज को स्वच्छथ वायु के सर्वे में सातवां स्थान मिला। महाकुम्भ के पहले शहर में होने वाले विकास कार्यों से वायु प्रदूषण काफी बढ़ गया था। सिविल लाइंस समेत शहर के तमाम हिस्सो में उड़ती धूल से पीएम-10 की मात्रा हवा में 300 के ऊपर पहुंच गई थी। शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 के ऊपर चला गया था। महाकुम्भ शुरू होने के पहले शहर की आबोहवा में सुधार लाने के लिए नगर निगम ने अभियान शुरू किया। सड़कों पर पानी का छिड़काव शुरू हुआ। रोड किनारे पेड़ों के पत्तों की धुलाई की। रोड स्वीपिंग मशीन का ऑपरेशन बढ़ाया गया। इससे शहर की आबोहवा में सुधार आया। इस प्रयास से प्रयागराज ग्रीन जोन में आ गया। शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 30 तक...