गंगापार, जनवरी 11 -- रंगालय एकेडमी ऑफ आर्ट एंड कल्चरल सोसायटी द्वारा आयोजित रंग महोत्सव वरंगम में क्षेत्र के रंगकर्मियों द्वारा नौ पुरस्कार जीत महोत्सव में कीर्तिमान स्थापित किया है। बरेली में रंगालय एकेडमी ऑफ आर्ट एंड कल्चरल सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय नाटक एवं लोककला समारोह वरंगम 2026 में क्षेत्र रंगकर्मियों ने बाबू योगीदास स्मृति सेवा संस्थान के बैनर तले विभिन्न विधाओं में प्रतिभाग किया। जिसमें नाटक व नृत्य सम्मिलित हैं। रंगकर्मियों द्वारा दिनेश भारती कृत दामाद नाटक का मंचन किया। जिसका निर्देशन रमेश धुरिया द्वारा किया गया। संस्थान की रेनू ने बताया कि नाटक की श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार, रूप सज्जा, मंच सज्जा श्रेणी में प्रथम पुरस्कार, अभिनेता श्रेणी में प्रथम, सह अभिनेत्री श्रेणी में प्रथम, नृत्य श्रेणी में प्...