बेगुसराय, अक्टूबर 4 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत लगभग 8 लाख की लागत से बने रंगमंच का उद्घाटन विधायक रामरतन सिंह ने किया। मधुरापुर बिचला टोला में विद्या विलास पुस्तकालय में बने रंगमंच का उद्घाटन करते हुए विधायक ने कहा कि रंग मंच बनाने का उद्येश्य ग्रामीण स्तर पर कलाकारों को प्रोत्साहित करना है। गांव के बच्चे छोअ रंग मंच के सहारे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं। मौके पर शाखा मंत्री मणिभूषण सिंह ने आए अिथियों का स्वागत किया। मौके पर भूषण सिंह, रविन्द्र सिंह, राजकुमार सिंह, भूषण ठाकुर, अमरेन्द्र कुमार सिंह, संतोष सिंह, शिवराम कुमार आदि लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...