धनबाद, जुलाई 16 -- जोड़ापोखर । हेलो किड्स स्मार्ट स्कूल शालीमार में बुधवार को रेनी डे का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने रंग बिरंगे रेनकोट और छतरियों के साथ वर्षा ऋतु से संबंधित एक्टिविटी किया। नृत्य गायन कला ,डांस गतिविधियों में भाग लिया बच्चों ने आर्ट एंड क्राफ्ट गतिविधियों के माध्यम से वर्षा से जुड़ी बादल जल की बूंदे और कागज की नाव जैसी कलाकृतियां बनाई शिक्षिकाओं ने सभी बच्चों को वर्षा ऋतु से संबंधित एक से बढ़कर एक एक्टिविटी कराकर उसके बारे में बताया। स्कूल के निर्देशक सह प्रिंसिपल इरफान खान ने बताया कि इस तरह का आयोजन से छोटे-छोटे बच्चों की विद्यालय में आने की और पढ़ने का शौक उत्पन्न होता है और उत्साह बढ़ता है। रेनी डे का आयोजन में स्कूल जूनियर विंग की शिक्षिकाओं के द्वारा क्लास प्ले ग्रुप से लेकर यूकेजी के बच्चों का एक्टिविटी कराया...