रामपुर, जनवरी 4 -- माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के लेआउट में बड़ा बदलाव किया है। इस बार परीक्षा में नई डिजाइन की उत्तर पुस्तिकाएं प्रयोग में लाई जाएंगी, जिससे नकली कॉपियों व अदला-बदली की संभावना समाप्त हो जाएगी। जिले में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में 46766 परीक्षार्थी शामिल होंगे। अब तक परीक्षार्थियों को चौड़ाई (आड़े) स्वरूप में दी जाने वाली उत्तर पुस्तिकाओं की जगह इस बार लंबाई (सीधे) स्वरूप की कॉपियां उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही प्रत्येक पन्ने पर कलर कोडिंग व माध्यमिक शिक्षा परिषद का मोनोग्राम अंकित रहेगा। इससे डुप्लीकेसी की पहचान आसानी से की जा सकेगी। डीआईओएस अंजलि अग्रवाल ने कहा कि नई व्यवस्था से परीक्षा की शुचिता व विश्वसनीयता बढ़ेगी। उत्तर पुस्तिकाओं की पहचान हर स्तर पर सुनिश्चित होगी तथा किसी भी प्रका...