देवरिया, सितम्बर 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल रंगीलो रास डांडिया उत्सव और रावण दहन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें रावण दहन समारोह आकर्षण का केन्द्र रहा। समारोह के मुख्य अतिथि स्कूल के चेयरमैन रितेश छापड़िया रहे। रंगीलो रास डांडिया उत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक संध्या में पारंपरिक संगीत, नृत्य और सामुदायिक सहभागिता की अद्भुत झलक देखने को मिली। स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत गरबा और डांडिया नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं रावण दहन समारोह में प्री-प्राइमरी वर्ग के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान और रावण की वेशभूषा में मनमोहक प्रस्तुती दी। बच्चों की मासूम अदाओं और जीवंत अभिनय ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। रावण दहन के दौरान पूरे परिसर में उल्लास और उमंग का माहौल छा गया। मुख्य अत...