छपरा, दिसम्बर 24 -- गड़खा/ लहलादपुर, एक संवाददाता। गड़खा प्रखंड के लोहिया भवन में बुधवार को निर्वाचन निबंधक सह जिला भू अर्जन पदाधिकारी ओमप्रकाश ने बीएलओ और पर्यवेक्षकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। रंगीन मतदाता सूची में मौजूद त्रुटियों की पहचान करने और उन्हें समय रहते सुधारने के लिए सभी बीएलओ को रंगीन मतदाता सूची उपलब्ध कराई गई, जिसमें अस्पष्ट फोटो, लिंग आदि का सुधार किया जाना है। आगामी चुनाव से पहले मतदाता सूची त्रुटिरहित हो इसके लिए कई अन्य निर्देश दिए गए। जिस मतदाता का नाम एक ही बूथ में दो क्रमांक पर नाम है उसमें से एक नाम को विलोपित किये जाने का निर्देश दिया गया। वैसे मतदाता जिनका नाम किसी एक विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत किसी अन्य बूथ पर भी अंकित है, उनका एक जगह से नाम हटाने का निर्देश दिया गया। ऐसे ...