अमरोहा, दिसम्बर 21 -- ताइक्वाडों फाउंडेशन के संयोजन में हाशमी गर्ल्स पीजी कॉलेज में रंगीन बेल्ट प्रमोशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान कोच अकबर उद्दीन मुगल ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि नई बेल्ट मिलने के साथ उनकी जिम्मेदारी और बढ़ेगी और उनकी ट्रेनिंग भी और ज़्यादा मुश्किल होती जाएगी। उन्हें और ज्यादा अभ्यास करना होगा। उन्होंने कहा कि ताइक्वांडो सिर्फ एक खेल नहीं है बल्कि यह एक आत्मरक्षा की एक कला है जो हमें अपनी सुरक्षा कैसे करनी है उसको सिखाता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए ज़्यादा अभ्यास करने को। कहा इस दौरान सुआलेहा कासिम को लाल बेल्ट, शुमाइला को लाल बेल्ट, शहज़ान, नतालिया, अब्दुल्ला, वंशिता कौर को लाल बेल्ट, राफिया नकवी, बुरहान हैदर, मारिया अजीम, उमरा, स्हिज़ा ज़फ़र को नीली बेल्ट, सानिया सिद्दी...