बागेश्वर, दिसम्बर 27 -- कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल गरुड़ का वार्षिक खेलकूद समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों ने खूब वाहवाही लूटी। इस मौके पर मुख्य अतिथि दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि युवाओं को खेलों में भविष्य तलाशना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के साथ ही खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में विशेष प्रोत्साहन दे रही है। समारोह की विशिष्ट अतिथि विधायक पार्वती दास ने कहा कि सरकार खेल और खिलाडियों आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है और बच्चों को खेलों में नकद पुरस्कार भी दे रही है। उन्होंने विद्यालय में हाईटेक शौचालय बनाने की घोषणा की। विद्यालय के वाइस चेयरमैन जगदीश पांडे ने कहा कि अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से...