कन्नौज, दिसम्बर 25 -- छिबरामऊ। क्षेत्र के बहवलपुर स्थित आरबीएस एकेडमी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता बड़े उत्साह, जोशीली प्रतिस्पर्धा और खेल भावना के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई। प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, रस्साकशी, दौड़, म्यूजिकल चेयर, बोरा रेस, बोतल भरने की दौड़ तथा लूडो जैसे विविध खेलों का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एडवोकेट गौरव त्रिपाठी अमर ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारी मिट्टी से जुड़े हैं। इनकी जीत-हार पूरी तरह खिलाडिय़ों के हौसले, आत्मविश्वास और मेहनत पर निर्भर करती है। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में हार-जीत दोनों आते हैं, लेकिन एक सच्चा खिलाड़ी या तो जीतता है या सीखता है। कबड्डी फाइनल में ग्रीन हाउस की टीम अनिकेत, अभिषेक, प्रभाकर, शादाब एवं गुलशन ने शानदार रेडिंग और डिफेंस से रेड हाउस को ...