नई दिल्ली, जनवरी 24 -- मंडी हाउस स्थित श्रीराम सेंटर सभागार में दर्शकों ने लिए नि:शुल्क है नाटक 27 से 29 जनवरी तक चलेगा यह नाट्य उत्सव नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज की प्रतिष्ठित नाट्य संस्था 'रंगायन' अपने 11वें 'रंगशीर्ष जयदेव नाट्य उत्सव' के साथ रंगमंच की समृद्ध परंपरा को एक बार फिर जीवंत करने जा रही है। यह तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव 27 से 29 जनवरी 2026 तक मंडी हाउस स्थित श्रीराम सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स में आयोजित होगा, जिसमें शिक्षक और छात्र एक साथ मंच साझा करते नजर आएंगे। उत्सव के पहले दिन 27 जनवरी को धर्मवीर भारती द्वारा लिखित कालजयी नाटक 'अंधा युग' का मंचन किया जाएगा। इस नाटक का निर्देशन रवि तनेजा ने किया है और इसमें कॉलेज के पूर्व छात्र तथा वर्तमान संकाय सदस्य अभिनय करेंगे। ...