जामताड़ा, जनवरी 20 -- मिहिजाम, प्रतिनिधि। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त पहल के तहत मंगलवार को रंगाडीह, शहरडाल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत अबुआ क्लिनिक का उद्घाटन डीसी रवि रंजन ने किया। इस अवसर पर डीसी ने कहा कि अबुआ क्लिनिक का उद्देश्य आदिवासी एवं दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों तक सुलभ, नियमित और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। अबुआ क्लिनिक के माध्यम से प्रत्येक आदिवासी गांव में हर मंगलवार को नियमित स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविरों में सामान्य ओपीडी, ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन, सिकल सेल, मलेरिया एवं टीबी की जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही टीबी उन्मूलन अभियान के तहत सभी गांवों में चरणबद्ध तरीके से चेस्ट एक्स-रे जांच भी कराई जाएगी। इस उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन, डीटीओ...