रुडकी, जुलाई 8 -- लंढौरा में ईंट भट्ठे झुग्गी में युवती के साथ रंगरलियां मना रहे पांच युवकों को पकड़ कर लोगों ने जमकर धुनाई की। बाद में युवकों को छोड़ दिया। लंढौरा पक्के बाग के पास जंगल में ईंट भट्ठे की झुग्गियां बनी हुई है। मंगलवार दोपहर को पांच युवक एक युवती को साथ लेकर झुग्गी में रंगरलियां मना रहे थे। मामले की सूचना मिलने पर आस पास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने रंगरलियां मनाते युवकों को पकड़ लिया। बताया गया है कि युवक लंढौरा और युवती रुड़की क्षेत्र की बताई जा रही है। बाद में युवती और युवकों के माफी मांगने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...