वाराणसी, दिसम्बर 13 -- वाराणसी। अर्दली बाजार स्थित राजकीय जिला पुस्तकालय में प्रेमचंद के प्रसिद्ध उपन्यास रंगभूमि के 100 वर्ष पूर्ण होने पर प्रेमचंद पथ पत्रिका के रंगभूमि शताब्दी विशेषांक का लोकार्पण हुआ। पत्रिका की अतिथि संपादक डॉ.संगीता श्रीवास्तव ने रंगभूमि उपन्यास के वैश्विकता पर प्रकाश डाला। डॉ.रामसुधार सिंह, प्रो.श्रद्धानंद, डॉ.अशोक कुमार सिंह, संतोष प्रीत ने विचार रखे। स्वागत पुस्तकालय अध्यक्ष कंचन सिंह परिहार, संचालन डॉ.शुभा श्रीवास्तव एवं धन्यवाद ज्ञापन राजीव गोंड ने किया। इस अवसर पर प्रकाश उदय, डॉ.रामानंद दीक्षित, शिवकुमार पराग, डॉ.अत्रि भारद्वाज, श्रीप्रकाश मिश्रा, वर्षा गुप्ता, शुभम, शैलेन्द्र, स्नेहा, प्रिया, धर्मेंद्र गुप्ता साहिल, गौतम अरोड़ा, प्रकाश श्रीवास्तव, प्रियंका अग्निहोत्री, सुरेंद्र कुमार पराग, कृष्णा पांडेय, प्रि...