पूर्णिया, सितम्बर 9 -- पूर्णिया, धीरज। आजादी के बाद पहली बार प्रधानमंत्री की जनसभा पूर्णिया शहर के अंदर के बजाय बाहर होने वाली है। सात दशकों से शहर के बीचोबीच बसे रंगभूमि मैदान में ही लोगों ने सियासत के चढ़ते-उतरते और बदलते रंग को देखा है। मगर बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इस बार शीशाबाड़ी में राजनीतिक तरंग और उमंग को लेकर तैयारी चल रही है। पूर्णिया के लिए एयरपोर्ट के साथ वंदे भारत, पूर्णिया-पटना एक्सप्रेसवे, इंडस्ट्रियल एरिया समेत नार्थ बिहार को करोड़ों की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया पहुंचने वाले हैं। इसके लिए पूर्णिया में सियासी मंच तैयार हो रहा है। मंच से बिहार की जनता को संबोधन के बाद बिहार में चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होने की संभावना है। बिहार में दरभंगा, भागलपुर, झंझारपुर, विक्रममंज, सीवान, मो...