फतेहपुर, दिसम्बर 30 -- भिटौरा ब्लॉक के गनेशपुर मवई में आयोजित जीपीएल टूर्नामेंट में रंगबाज इलेवन व पुश इलेवन के बीच खेला गया। रंगबाज इलेवन में 12 ओवरों में 115 बनाएं। पुश इलेवन मैदान में उतरी और सधी शुरुआत से लक्ष्य की ओर बढ़ी। अंतिम में छह रनो से हार का सामना करना पड़ा। रंगबाज इलेवन की ओर से देवेन्द्र को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। आयोजक समिति के आलोक द्विवेदी किशन, भोला सिंह, आयुष मिश्रा समेत दर्शक रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...