भागलपुर, जून 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। एक लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में नासिक पुलिस ने आरोपी को बबरगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को नासिक पुलिस पहुंची और छोटी हसनगंज में रहने वाले नीतीश आनंद को लोकल पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया। घटना को लेकर नासिक में केस दर्ज किया गया था। व्हाट्सएप पर मैसेज कर रंगदारी की मांग की गई थी। घटना को लेकर तस्लीम हकीम रनालावाला ने केस दर्ज कराया था। पुलिस को पीड़ित ने व्हाट्सएप मैसेज उपलब्ध कराया है। कंपनी में आग लगने की धमकी दी थी रंगदारी को लेकर जो व्हाट्सएप मैसेज आरोपी ने भेजा था उसमें लिखा था- आपकी कंपनी में आग लगने वाली है कुछ दिन में। बचना चाहते तो एक लाख रुपये दे दो नहीं तो बुरा होने वाला है। समझ में आ रहा है न। एक बार बोले, दोबारा नहीं बोलूंगा, ओके। अभी व्हाट्सएप में बोल...