प्रयागराज, अगस्त 26 -- प्रयागराज विधि संवाददाता। विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने रंगदारी के मामले में गिरफ्तार छात्र नेता अजय सिंह उर्फ अजय यादव सम्राट को बड़ी राहत दी है। अदालत ने पुलिस की ओर से मांगी गई 14 कार्यदिवस की न्यायिक रिमांड की अर्जी को निरस्त कर दिया है और अभियुक्त को 20 हजार रुपये के व्यक्तिगत मुचलके पर रिहाई का आदेश दिया। यह आदेश विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रेम बहादुर ने लोक अभियोजक एवं रविन्द्र यादव एडवोकेट के तर्कों को सुनकर दिया। साथ ही निर्देश दिया कि अभियुक्त विवेचना में सहयोग करेगा और साक्ष्यों से छेड़छाड़ नहीं करेगा। आदेश की प्रति मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व पुलिस कमिश्नर प्रयागराज को भेजने के निर्देश भी दिए गए। अदालत ने अजय सम्राट की गिरफ्तारी को भी अवैध करार दिया। गिरफ्तारी मेमो पर समय अंकित नहीं था औ...