अमरोहा, अगस्त 27 -- शहर में हाशमी परिवार से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने से जुड़े चर्चित मामले में पुलिस ने एकाएक ही अपनी जांच तेज कर दी है। पुर्तगाल की लोकेशन मिलने के बाद मोबाइल नंबर की आईडी हासिल करने की जद्दोजहद में पुलिस पूरी शिद्दत से जुटी है। कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के हवाले से की गई धमकी भरी कॉल की तह तक जाने के लिए पुलिस टीमें लगातार इस प्रकरण की छानबीन कर रही हैं लेकिन पुर्तगाल में छिपे बैठे आरोपी तक पहुंचने का कोई रास्ता फिलहाल नहीं मिल रहा है। वहीं, सुरक्षा घेरे को बतौर एहतियात बरकरार रखा गया है। वहीं धमकी मिलने के बाद घबराया हाशमी परिवार अभी भी गैंगस्टर की दहशत से उभर नहीं पाया है। गौरतलब है कि बीती 30 जुलाई की सुबह पुर्तगाल के नंबर से शहर के मोहल्ला काजीजादा निवासी हाशमी ग्रुप के चेयरमैन व हाशमी दवाखाने के संचालक ड...