रांची, दिसम्बर 21 -- रांची/पिस्कानगड़ी, हिटी। रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र के बालालौंग में अपराधी राहुल सिंह के गुर्गों ने जमकर तांडव मचाया। गश्ती पुलिस को चुनौती देकर बाइक सवार अपराधियों ने पांच करोड़ रंगदारी नहीं मिलने पर जमीन कारोबारी बबलू प्रसाद के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। खबर है कि अपराधियों ने एक दर्जन राउंड गोली चलाई और पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए। घटना शुक्रवार देर रात की है। कारोबारी के बयान पर नगड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बता दें कि 11 दिन पहले अपराधियों ने बबलू प्रसाद से पांच करोड़ की रंगदारी मांगी थी। पुलिस के मुताबिक, दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने फायरिंग की है। इधर, घटना का पता चलने पर मुख्यालय टू डीएसपी, नगड़ी थानेदार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घर से कुछ दूरी पर खेत से दुर्घटनाग्रस्त बाइक के अलावा ...