छपरा, दिसम्बर 30 -- मशरक। मशरक महावीर चौक के पास मंगलवार की सुबह रंगदारी वसूलने के दौरान हुए विवाद के बाद हिमगिरी बस स्टाफ से बदसलूकी करते हुए पैसेंजर को गाड़ी से उतार दिया गया। घटना के बाद गोपालगंज से पटना जा रही नियमित बस के स्टाफ द्वारा गाड़ी मालिक को सूचित किया गया। देखते ही देखते विभिन्न रूटों से चलने वाली हिमगिरी फार्म की अन्य चार बस मौके पर पहुंच गयी और विवाद बढता देख सभी बसों को मशरक थाना के सामने खड़ी कर दिया गया। इस मामले में गाड़ी मालिक इसुआपुर थाना क्षेत्र के डटरा पुरसौली गांव निवासी प्रवीण कुमार सिंह द्वारा मशरक थाना मे एक लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। विजय पटेल को आरोपित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...