गिरडीह, मई 28 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। दो लाख रुपये रंगदारी की मांग को लेकर मारपीट किया गया है। इस संबंध में मुफस्सिल थाना में नगर थाना क्षेत्र के तिरंगा चौक निवासी महेश विश्वकर्मा के शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्राथमिकी में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमबाद निवासी गुड्डू यादव, सुरज सिंह एवं विक्रम यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। महेश का कहना है कि वे अपने जमबाद स्थित फैक्ट्री में हल का सामान गाड़ी में लोड करा रहे थे। इसी बीच आरोपी आये और रंगदारी की मांग करने लगे। समझाने का प्रयास करने पर वे लोग उग्र हो गये तथा कहने लगे कि दो लाख रूपये रंगदारी दो नहीं तो सामान लोड होने नहीं देगें। उनका बेटा समीर विश्वकर्मा समझाने आया तो उसे भी धक्का मारकर गिरा दिये। इसके बाद लगभग आधे घंटा के बाद 4-5 अज्ञात साथि...