रांची, दिसम्बर 24 -- रांची, वरीय संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के तीन दिवसीय युवा महोत्सव 'स्पंदन' का समापन बुधवार को हुआ। आखिरी दिन भी विवि कैंपस में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, बौद्धिक प्रतिस्पर्द्धाओं और कलात्मक अभिव्यक्तियों में युवाओं के हुनर दिखा। समापन अवसर की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और तालियों की गूंज से पूरा परिसर उत्सवमय हो उठा। समापन समारोह में शिक्षाविद और मानवशास्त्री प्रो सत्यनारायण मुंडा और विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू सर्वोत्तम कुमार सभी स्पर्द्धाओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर फेस्टिवल के विभिन्न समन्वय डॉ जिंदर सिंह मुंडा, डॉ गीतांजलि सिंह, डॉ रजनी, डॉ शालिनी लाल और विनय भरत के साथ विभिन्न कमेटियों के सदस्यों की उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए...