गढ़वा, दिसम्बर 31 -- रंका | सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका में 5 जनवरी को विशेष मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों का पंजीकरण 3 जनवरी तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जाएगा। उक्त संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. असजद अंसारी ने बताया कि इच्छुक मरीज सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक सीएचसी रंका में आकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकृत मरीजों का ऑपरेशन 5 जनवरी को अनुभवी चिकित्सकों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों से शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...