गाजियाबाद, अक्टूबर 12 -- यौन उत्पीड़न के मामले में घिरे क्रिकेटर यश दयाल की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। गाजियाबाद पुलिस ने 14 पेज की चार्जशीट अदालत में दाखिल कर दी है। पुलिस जांच में यौन उत्पीड़न के आरोप सही साबित हुए हैं। पुलिस ने चार्जशीट के साथ होटल की फुटेज और होटल का रिकॉर्ड भी साक्ष्य के तौर पर शामिल किए हैं। गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने 21 जून को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए क्रिकेटर यश दयाल पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। युवती का आरोप था कि शादी का झांसा देकर उनका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया गया। इसके साथ युवती ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर भी गुहार लगाई थी। इसके बाद 24 जून को इंदिरापुरम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। 27 जून को पीड़ित युवती के बयान दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच श...