भभुआ, अक्टूबर 4 -- (पेज तीन) भभुआ। सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने आवेदन देकर शादी तोड़वाने और दो साल तक यौन शोषण करने के बाद शादी से इंकार करने की एफआईआर दर्ज कराई है। उसने अपने आवेदन में लिखा है कि उसकी शादी दुर्गावती थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। उसकी जेठानी के भाई का साला उसे झांसा में लेकर शादी करने की बात कहने लगा। उसने पहली शादी तोड़ने की बात की। अब एक लाख रुपया लेकर मामला रफा-दफा कदने को कहा रहा है। इसका विरोध करने पर उसे और उसके पिता को जान से मारने की धमकी दे रहा है। मामला रफादफा नहीं करने पर वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है। युवक पर दो-दो शादी तोड़वाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। उसका कहना है कि वह अपने परिवार के साथ भी उसके पास आकर धमकी दे रहा है। पुलिस मामले में एफआईआर दर्...