नई दिल्ली, मई 29 -- सुप्रीम कोर्ट ने कहा, शराब पीने के बाद व्यक्ति दरिंदा बन जाता है ह्रदय रोग विशेषज्ञ (कार्डियोलॉजी) को ट्रायल कोर्ट ने ठहराया था दोषी नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को बेटी का यौन उत्पीड़न करने के मामले में दोषी डॉक्टर को राहत देने से इनकार कर दिया। अदालत ने कहा कि व्यक्ति शराब पीने के बाद दरिंदा बन जाता है। शीर्ष अदालत ने 7 साल की बेटी का यौन उत्पीड़न के मामले में दोषी हृदय रोग विशेषज्ञ की सजा स्थगित करने से इनकार कर दिया। जस्टिस बी. वी. नागरत्ना और सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने दोषी डॉक्टर की ओर से सजा पर रोक लगाने की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया। सुनवाई के दौरान जस्टिस नागरत्ना ने मौखिक तौर पर कहा कि शराब पीने के बाद पुरुष दरिंदा बन जाता है। उन्होंने डॉक्टर की ओर से पेश अधिव...