लखनऊ, सितम्बर 21 -- लखनऊ, संवाददाता। गाजीपुर के इंदिरानगर की एक विवाहिता ने ससुरालीजनों पर दहेज में कार की मांग को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने ससुराल वालों के खिलाफ महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इंदिरानगर की एक विवाहिता के मुताबिक साल 2023 में कानपुर निवासी अभिनीत से परिवार वालों ने करीब 40 लाख रुपये खर्च कर शादी की थी, लेकिन दहेज से ससुराल वाले खुश नहीं थे। आरोप है कि ससुराल वालों ने उसके सारे जेवर ले लिए और सभी लोग कार की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता ने ससुर पर गलत नियत रखने का आरोप लगाने के साथ ही पति पर शराब पीकर यौन शोषण का आरोप लगाया है। आरोपी पति के दूसरी महिला से भी संबंध हैं। आरोप है कि ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट भी की। घटना को लेकर पीड़िता ने पति, ससुर भगवती प्रसाद, सास मंजू, जेठ अभिष...