नैनीताल, अक्टूबर 1 -- नैनीताल। यो पहाड़ फांउडेशन की ओर से सीआरएसटी इंटर कॉलेज में बुधवार को गरबा नाइट आयोजित की गई। फाउंडेशन के संस्थापक संतोख बिष्ट ने बताया कि कार्यक्रम के लिए क्यूरियोसिटी कैफे भीमताल, अजालिया टी, मामूज बेकरी, देवांश अभूषण, अनूपम सॉल्यूशन, देवभूमि गौरवदीप फाउंडेशन, अमेरीकन किड्स की प्रधानाचार्य दीपा बिष्ट, डीजे भट्टी, सांई लाइट भवाली ने सहयोग किया है। कार्यक्रम में एकत्र धनराशि से निर्धन लोगों की सहायता की जाएगी। यहां फाउंडेशन के सागर सोनकर, नीरज बिष्ट, लोकेश बिष्ट, आरव, अभिषेक तिवरी, दीपक जोशी, शिवा बिष्ट, दिनेश पांडे आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...