बिजनौर, जनवरी 24 -- परियोजना अधिकारी, जिला नगरीय विकास अभिकरण, (डूडा) ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के क्रियान्वयन के संबंध में महत्वपूर्ण जारी जानकारी देते हुए बताया कि जिला बिजनौर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अन्तर्गत समस्त कार्यों का सम्पादन नगर निकाय द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य के लिए कोई भी संस्था नामित नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के प्रथम चरण में कार्यरत नामित संस्था क्रिएटिव कन्सयोर्टियम के किसी भी कार्मिक की कोई भी भूमिका नहीं है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 पूर्णतः निःशुल्क है। योजना के अन्तर्गत किसी को भी किसी भी प्रकार का कोई शुल्क न दिया जाए। उन्होंने आमजन का आह्वान किया कि यदि कोई व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत किसी भी प्रकार की धनराशि की मांग ...