नई दिल्ली, जनवरी 15 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। नीति आयोग ने छोटे उद्योगों से जुड़ी सरकारी योजनाओं को और ज्यादा असरदार बनाने का सुझाव दिया है। गुरुवार को योजनाओं के एकीकरण के जरिए छोटे उद्योग क्षेत्र में बेहतर परिणाम विषय से रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें कहा गया कि अभी कई मंत्रालयों की योजनाएं अलग-अलग चल रही हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य कई बार एक जैसा होता है। इस स्थिति में कई बार योजना का सही लाभ लोगों तक नहीं पहुंच पाता। रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि अगर मंत्रालयों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को आपस में जोड़ दिया जाए तो उद्योगों को फायदा लेना आसान होगा। इससे सरकारी धन और संसाधनों का सही उपयोग भी हो सकेगा। रिपोर्ट कहती है कि अभी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय करीब 18 योजनाएं चला रहा है। यह योजनाएं ऋण सहायता, कौशल विकास, विपणन सहा...