गढ़वा, अगस्त 27 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आदि कर्मयोगी अभियान के तहत जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन डीसी दिनेश यादव की अध्यक्षता मे समाहरणालय के सभाकक्ष में संपन्न की गई। मौके पर डीसी दिनेश कुमार यादव ने अभियान के तहत गठित जिला स्तरीय व प्रखंड स्तरीय समिति के कार्यों से भी लोगों को अवगत कराया। उन्होंने जिला स्तरीय समिति को इस योजना के ससमय क्रियान्वयन की सतत मॉनिटरिंग और गति शक्ति पोर्टल पर सभी योजनाओं का टारगेट आधारित प्रोग्रेस के लिए आंकड़ों का संधारण करने का निर्देश दिया। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड स्तरीय समिति का निर्माण करते हुए संबंधित विभागों के प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को शामिल कर प्रत्येक चिह्नित गांव में धरती आबा अभियान के गाइडलाइन के अनुसा...