बागपत, जनवरी 19 -- बागपत। बाबा साहब आंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना के लाभार्थियों का स्वरोजगार का सपना बैंक धड़ाम कर रहे है। विभागों में तो अधिकारी जैसे-तैसे लाभार्थियों का चयन कर लिया, लेकिन लोन स्वीकृत कराने में न विभाग दिलचस्पी लेता है और ना बैंक। योजना के तहत जिले में तीन नवंबर 2025 को आवेदन करने वाले लाभार्थियों में से 18 का चयन समिति के साक्षात्कार के माध्यम से किया गया था। अब लाभार्थियों को लोन के लिए पहले तो विभाग के चक्कर काटकर आवेदनों को स्वीकृत कराने को मजबूर होना पड़ा। अब बैंक के चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ रहा है। डीडीओ राहुल वर्मा ने सभी बीडीओ को निर्देशित किया कि सभी लाभार्थियों के लोन स्वीकृत कराने के बाद इसकी सूचना विभाग को देगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...