लोहरदगा, जनवरी 20 -- लोहरदगा, संवाददाता। मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, लोहरदगा में मंगलवार को त्रैमासिक परीक्षा परिणाम वितरण सह अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान कक्षा 11वीं और 12वीं के विज्ञान और कला संकाय के विद्यार्थियों का त्रैमासिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य विपिन कुमार दास ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के समय का सही प्रबंधन करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय-सारणी बनाकर नियमित और योजनाबद्ध अध्ययन करने से कम समय में भी बेहतर परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं। अभिभावक गोष्ठी के दौरान विद्यार्थियों के शैक्षणिक मूल्यांकन, उनकी प्रगति और उज्ज्वल भविष्य निर्माण को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। अभिभावकों के सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन से बच्चों के शैक्षणिक औ...