लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 19 -- अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर गुरुवार को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से शहर स्थित मुस्लिम मुसाफिर खाने में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग पहुंचे और समुदाय से जुड़े सामाजिक, शैक्षिक एवं आर्थिक अधिकारों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने बारी-बारी से अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचना आवश्यक है। वक्ताओं ने अल्पसंख्यक समुदाय के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा और जागरूकता को सबसे प्रभावी माध्यम बताया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के वरिष्ठ सहायक मोहम्मद शब्बीर एवं कनिष्ठ सहायक ब्रजेश कुमार वर्मा ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लिए संच...