मुजफ्फरपुर, सितम्बर 16 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड कार्यालय के शहीद छकौड़ीलाल साह सभागार में सेविका-सहायिकाओं की बैठक सीडीपीओ रजनी कुमारी की अध्यक्षता में हुई। इसमें पोषण माह मनाने को लेकर तैयारी पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में शामिल पर्यटन मंत्री सह साहेबगंज विधायक डॉ. राजू कुमार सिंह ने कहा कि अधिकारी सरकार की योजनाओं को सही ढंग से धरातल पर उतारें, ताकि आम लोगों तक उसका लाभ पहुंच सके। कहा कि सरकार की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए जो सामग्री मिलती उसे शत प्रतिशत बच्चों तक पहुंचाएं। कहा कि 17 सितंबर से 18 अक्टूबर तक राष्ट्रीय आठवां पोषण माह मनाया जा रहा है। सभी सेविका-सहायिका इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए केंद्र पर पोषण के साथ बच्चों को पढ़ाएं। सीडीपीओ ने कहा कि घर-घर जाकर लोगों को मोटापा को घटाने के लिए चीनी का कम उपयोग करना, स...