कोडरमा, अगस्त 27 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय में मंगलवार को परियोजना पदाधिकारी गौतम कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा करते हुए पदाधिकारी ने पुराने और नए पंजीकृत लाभुकों की प्रविष्टि समय पर पूरी करने का निर्देश दिया। पोषण ट्रैकर के तहत वीएचएसएनडी, टीएचआर, वजन-लंबाई, सीबीई सहित सभी प्रविष्टियों को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि अद्यतन प्रविष्टियाँ ही योजनाओं की सफलता का आधार हैं, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। इसके अलावा कन्यादान योजना एवं सावित्रीबाई फुले योजना के लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के लिए संबंध...