हाजीपुर, दिसम्बर 17 -- हाजीपुर। दीपक शास्त्री जिला परिषद की बैठक समय पर नहीं करने और बिना बैठक के ही अपने मन से योजनाओं का बंदरबांट करने के मामले में जिला परिषद अध्यक्ष आशुतोष कुमार उर्फ दीपू पर गाज गिर सकती है। इससे संबंधित सुनवाई 20 दिसंबर को कमिश्नर कार्यालय में निर्धारित है। योजनाओं में गोलमाल और पद का दुरुपयोग करने के मामले की जांच जिलाधिकारी ने पूरी करके कमिश्नर कार्यालय को सौंप दी है। मालूम हो कि करीब छह महीने पहले जिला परिषद अध्यक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए जंदाहा की जिला परिषद रीना रागिनी ने कमिश्नर को आवेदन देकर शिकायत की थी। कमिश्नर के यहां से मामले की जांच करने का निर्देश डीएम वैशाली को दिया गया था। पूरे मामले की जिलाधिकारी ने स्वयं जांच की, जिसमें जिला परिषद अध्यक्ष दोषी पाएं गए हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने कह...