देवघर, जनवरी 14 -- पालोजोरी। तुरी पहाड़ी की तलहटी में जिला मुखिया संघ की बैठक मंगलवार को हुई। जिलेभर के 100 से ज्यादा मुखिया की उपस्थिति में बैठक की अगुवाई मुखिया संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष कुमार राजीव रंजन व अध्यक्ष अनिल साह ने की। बैठक में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना को लेकर व्यापक चर्चा हुई। बताया गया कि जिले के 75 गांवों का चयन प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत किया गया है। इसके तहत एससी गांवों की सूरत बदलने की कवायद की जाएगी। प्रत्येक गांव में 40-40 लाख की राशि खर्ची जाएगी। प्रमंडलीय अध्यक्ष ने कहा कि इन्हीं एससी बहुल गांवों के समग्र विकास के लिए 40 लाख की स्वीकृति को लेकर बैठक की गयी। वक्ताओं ने कहा कि महात्मा गांधी का सपना था कि ग्राम विकास की असली धुरी पंचायत हो। पंचायतों को सशक्त बनाए बिना गांवों का सर्वांगीण विकास संभव नहीं...