मोतिहारी, दिसम्बर 22 -- तुरकौलिया। तुरकौलिया पश्चिमी पंचायत में योजनाओं में अनियमितता की शिकायत किये जाने के मामले को सदर एसडीओ ने गंभीरता से लेते हुए योजनाओं की जांच करने का निर्देश दिया है। इसके लिए उन्होंने 24 दिसंबर को तिथि निर्धारित किया है। जांच एसडीओ स्वंय करेंगे। इसके लिए उन्होंने बीडीओ को पत्र देकर निर्देश दिया है कि 24 दिसम्बर को तुरकौलिया पश्चिमी पंचायत के पंचायत सचिव, तकनिकी सहायक, लेखपाल, मुखिया को जांच के दौरान रहने की सूचना दें। ताकि जांच में विलम्ब न हो। उन्होंने कहा है कि अनीश आलम ने पत्र देकर कहा है कि वहां के मुखिया व पंचायत सचिव विकासात्मक कार्यों में अनियमिता बरते हैं। उन्होंने कहा है कि जांच 11 दिसम्बर को थी। लेकिन केसरिया में सीएम के कार्यक्रम के कारण तिथि में बदलाव करना पड़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...