हरिद्वार, जून 6 -- सीडीओ आकांक्षा कोंडे ने शुक्रवार को रोशनाबाद में जिला सहकारी बैंक की प्रशासकीय समिति की बैठक ली। उन्होंने ऋण वसूली में तेजी लाने और ब्याज मुक्त कृषि ऋण के लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में महाप्रबंधक वंदना लखेड़ा ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान बैंक की गतिविधियों का लेखा-जोखा पेश किया। इस दौरान कई प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि वर्ष 2024-25 के दौरान अल्पकालीन, मध्यकालीन और दीर्घकालीन ऋणों के वितरण तथा उनकी वसूली की प्रगति पर चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...