गिरडीह, जून 10 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। झारखंड विधानसभा की गैर-सरकारी संकल्प समिति ने सोमवार को सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें सभापति सह धनवार विधायक राज सिन्हा और सदस्य सह बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो थे। बैठक में पेयजलापूर्ति, शहरी जलापूर्ति, भूमि सुधार, खनन, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, खाद्य, आपूर्ति, वन, श्रम, ग्रामीण कार्य, कल्याण, पथ निर्माण, पशुपालन सहित अन्य विभागों की संचालित योजनाओं की समीक्षा हुई। विगत तीन वित्तीय वर्षों में विकास कार्यों के प्रतिवेदनों पर तथा जनहित से संबंधित मामलों पर पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श हुआ। विभागवार प्राप्त अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन के आधार पर विभागीय पदाधिकारियों से जानकारी ली गई तथा कई सुझाव और निर्देश भी दिए। सभापति राज सिन्हा ने सभी पदाधिकारियों को योजनाओं की प्रगति में तेजी लान...