गिरडीह, सितम्बर 14 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव ने शनिवार को गिरिडीह जिला पदाधिकारियों के साथ शनिवार को गिरिडीह परिसदन भवन में समीक्षा बैठक की। जिसमें सदस्य नरेश वर्मा भी थे। बैठक से पूर्व डीसी रामनिवास यादव ने पुष्पगुच्छ देकर अध्यक्ष एवं सदस्य का स्वागत किया। बैठक में अपर समाहर्ता बिजय सिंह बिरुआ ने अध्यक्ष को एजेंडानुसार सभी बिंदुओं के बारे में जानकारी दी। बैठक में पिछड़े वर्गों के कल्याण हेतु राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे छात्रवृत्ति, आवासीय विद्यालय, कौशल विकास, स्वरोज़गार तथा आरक्षण से संबंधित प्रावधानों के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की गई। आयोग ने विभागवार प्रस्तुत प्रतिवेदन पर विस्तृत चर्चा के साथ योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों तक पहुंचाने को कहा। आयोग ने पिछड़े वर...