लखनऊ, जून 14 -- निगोहां, संवाददाता। 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को बाबू सुंदर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष आनंद शेखर सिंह योगभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में योगाभ्यास के साथ ही योग पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया। इसके विजेताओं को सम्मानित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निदेशक योगेश कुमार ने कहा कि भारतीय योग 5000 वर्षों से भी अधिक पुरानी अमूल्य धरोहर है। यह केवल शारीरिक ही नहीं, मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि कानपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति केके सिंह ने कहा कि "योग नि:शुल्क उपलब्ध सबसे प्रभावी स्वास्थ्य रक्षा पद्धति है। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी केंद्रीय संचार ब्यूरो जय सिंह ने कहा कि यह अवसर हम ...