उन्नाव, जून 15 -- उन्नाव। 15 से 21 जून तक चलने वाले योग सप्ताह का रविवार को निराला उद्यान में भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी सुबह 6 बजे शुभारम्भ करेंगे। आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि 15 जून से योग सप्ताह का कार्यक्रम प्रत्येक तहसील, ब्लॉक, ग्राम पंचायत, पार्को, विद्यालय आदि में आयोजित है। भारत सरकार द्वारा एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम निर्धारित है। जनपद स्तर पर चार गतिविधियां निर्धारित की गई हैं जिसमें योग संगम, योग पार्क, योग अनप्लग्ड व हरित योग हैं। सीडीाअे कृति राज ने कहा कि सभी विभाग योग संगम पोर्टल और आयुष कवच एप्प कऊ पर डाउनलोड कराने के लिए प्रेरित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...