देवघर, सितम्बर 9 -- देवघर, प्रतिनिधि भारत स्वाभिमान न्यास के प्रांतीय सदस्य सह जिलाध्यक्ष अनुज कुमार त्यागी के नेतृत्व में सोमवार को पतंजलि के सभी विंग के जिला कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक संरक्षक संजय मालवीय के मार्गदर्शन में हुई। जिसमें स्वामी रामदेव द्वारा हरिद्वार से भेजे गए योग, आध्यात्म, महापुरुषों की जीवनी,खान पान संबंधित समेत बच्चों को सीखने के लिए दर्जनों प्रकार की महत्वपूर्ण पुस्तकों का नि:शुल्क वितरण किया गया। मौके पर 16 सितंबर से होने वाले ऑनलाइन योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर की जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष अनुज कुमार त्यागी ने बताया कि जिला मुख्यालय में प्रशिक्षण लेने के बाद अक्टूबर माह में सभी प्रशिक्षणार्थियों को हरिद्वार भेजा जाएगा। जहां वे स्वामी रामदेव के सानिध्य में योग का विशेष प्रशिक्षण लेंगे। इस अवसर पर बैठक में कोषाध्यक्...