प्रयागराज, जून 8 -- प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय में योग शिविर तथा योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रकृति योग एवं पर्यावरण विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी हुई। मुख्य वक्ता अमेरिका की डॉ. मीरा सिंह ने योग के महत्व पर चर्चा करते हुए भारतीय ज्ञान परंपरा में संस्कृति पर आधारित मुद्दों पर विचार रखे। त्रिभुवन विवि की डॉ. श्वेता दीप्ति ने योग प्रकृति एवं पर्यावरण के अंतर-संबंध को रेखांकित किया। प्रो. एनबी सिंह ने पौधों की उपयोगिता को दर्शाया। प्रो. आशुतोष कुमार सिंह ने योग पर अपने विचार रखे। डॉ. प्रियंका सक्सेना विश्वविद्यालय को हरित कैंपस के रूप में बनाए रखने के लिए छात्र-छात्राओं से अपील की। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर योग मैराथन में प्रतिभागियों को रवाना किया। इस अवसर पर डॉ. उत्कर्ष उपाध्याय, डॉ...