रामगढ़, जनवरी 13 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि भारत स्वाभिमान सह पतंजलि योग समिति की जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला कार्यालय रामगढ़ में हुई। इसकी अध्यक्षता भारत स्वाभिमान के जिला संयोजक प्रमोद लाल ने की। बैठक में भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी रामजीवन पांडेय और सह राज्य प्रभारी अमित कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में आगामी 29 मार्च को रजरप्पा में प्रस्तावित योग महोत्सव सह योग मेला के सफल आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। योग महासम्मेलन को भव्य और सफल बनाने के लिए विभिन्न कमेटियों के गठन, आमंत्रित अतिथियों के नामों पर विचार-विमर्श, कार्यक्रम के लिए फंड की व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। इस अवसर पर पतंजलि हरिद्वार के लिए आजीवन सदस्य बनने पर रजनीकांत राठौर, प्रमोद कुमार लाल और रामकिशोर प्रसाद को बधाई दी गई। बैठक में सर्...