रांची, जून 15 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के सरकारी और निजी स्कूल 21 जून को योग दिवस के दिन खुले रहेंगे। सभी स्कूलों में योग संगम होगा। इसके लिए स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव उमा शंकर सिंह ने सभी जिलों को निर्देश दे दिया है। 21 जून को सुबह 6.30 बजे से 7.45 बजे तक 11वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योग प्रदर्शन किया जा रहा है। इस वर्ष योग दिवस की थीम-एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग, है। शिक्षा सचिव ने स्पष्ट किया है कि राज्य के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व प्लस टू और निजी स्कूलों में इसका आयोजन किया जाएगा। स्कूल के सभी शिक्षक, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य और छात्र-छात्रा अनिवार्य रूप से योग संगम में भाग लेंगे। इस दिन सामान्य दिनों की तरह स्कूल खुले रहेंगे। समाज के गणमान्य ल...